नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अर्थ साइंस सेक्रेटरी माधवन राजीवन ने कहा कि मानसून का लाॅन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) 98 प्रतिशत रहेगा, जो सामान्य वर्ग में आता है। राजीवन ने कहा, 'यह सभी के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष मानसून के दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद है।' एलपीए 96-104 प्रतिशत के बीच हो तो बारिश सामान्य मानी जाती है।

जून से सितंबर के बीच सामान्य बारिश

राजीवन ने कहा, 'शुक्रवार को आईएमडी ने 2021 के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून का फर्स्ट स्टेज लाॅन्ग रेंज पूर्वानुमान जारी किया है। जून से सितंबर के बीच देश में सामान्य बारिश होगी। लाॅन्ग पीरियड एवरेज 96 से 104 प्रतिशत रहेगी, जो वर्ष 1961 से 2010 के बीच 88 सेमी रही है।' उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक नये पूर्वानुमान सिस्टम 'मल्टी माॅडल एनसेंबल' का प्रयोग किया गया है।

मई से अगस्त तक जारी होंगे मासिक पूर्वानुमान

राजीवन ने कहा, ''पूर्वानुमान के लिए वर्षा के विभिन्न तरीकों का तथा बारिश के स्थानीय वितरण के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है।' राजीवन के मुताबिक, इस सीजन के मानसून का अपडेटेड पूर्वानुमान का दूसरा चरण मई के महीने में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मासिक पूर्वानुमान मई, जून, जुलाई तथा अगस्त के अंत में जारी किए जाएंगे।'

National News inextlive from India News Desk