मुंबई (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अगले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर बीसीसीआई की ओर से और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है और वह नहीं चाहते कि टीम इंडिया मौजूदा स्थिति को लेकर कंफ्यूजन में रहे। बताया जा रहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने मैनेजमेंट से बातचीत शुरु कर दी है। कोहली शुक्रवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। कोहली से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप जल्द से जल्द स्पष्टता चाहते हैं, इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर मेंबर्स से बात की है। जाहिर तौर पर राहुल भाई (द्रविड़) ने ग्रुप के भीतर बातचीत शुरू की है, जिसे जानना बहुत जरूरी है।"

खतरों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा फैसला
नए कोरोना वैरिएंट के कारण हुई घबराहट को देखते हुए भारत का अफ्रीकी दौरा एक हफ्ते टल सकता है। या फिर शेड्यूल में कटौती की चर्चा है। कोहली ने कहा कि अगले दो दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, "हम बोर्ड से बात कर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि एक या दो दिन में या बहुत जल्द, हम पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगे कि क्या हो रहा है।" कप्तान ने स्पष्ट किया कि यह सामान्य समय नहीं है और कोई भी निर्णय उस पहलू को ध्यान में रखकर लिया जाना चाहिए। विराट ने कहा, "ठीक है, देखो यह बहुत स्वाभाविक है, मेरा मतलब है, हम वैसे भी सामान्य समय में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए इसमें बहुत सारी योजनाएँ शामिल हैं, बहुत सारी तैयारी है जो यह समझने के मामले में शामिल है कि वास्तव में क्या होने वाला है।"

अफ्रीकी सरकार ने सुरक्षा देने का किया वादा
ओमीक्रोन वैरिएंट की खोज के बाद दक्षिण अफ्रीका यात्रा प्रतिबंधों से प्रभावित हुआ है, हालांकि भारत ए टीम वर्तमान में ब्लूमफोन्टेन में तीन मैचों की फर्स्ट क्लाॅस सीरीज खेल रही है। हालांकि अफ्रीकी सरकार ने भारतीयों के वहां पहुंचने पर उनके लिए एक सुरक्षित बायो बबल का वादा किया है। कोहली का साफ कहना था, "हमें चीजों के बारे में भी प्रैक्टिकल होने की जरूरत है, हम उन चीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं जो संभावित रूप से आपको भ्रमित कर सकती हैं और कोई भी वहां नहीं रहना चाहता।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk