नई दिल्ली (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्लडकप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया। इस बार टीम इंडिया की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। बता दें भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। ऐसे में फैंस को भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी। सोमवार को अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने घोषणा 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें ध्रुव चंद ज्यूरल को उप कप्तान बनाया गया है।

16 टीमें ले रही हैं वर्ल्डकप में हिस्सा
अंडर 19 वर्ल्ड कप का 13 वां सीजन 16 टीमों के बीच खेला जाएगा, जो चार समूहों में विभाजित होगा। तब प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर लीग चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ क्लब में शामिल हुई चैंपियन टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ अपने टूर्नामेंट अभियान का शुभारंभ ब्लोमफोंटीन में मैंगुंग ओवल में करेगी। 19 जनवरी और 21 जनवरी को, भारत जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बाकी दो ग्रुप गेम खेलेगा। भारत अब तक की सबसे सफल टीम है जिसने चार खिताब जीते हैं, जिसमें 2018 भी शामिल है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार ट्रॉफी जीती है, पाकिस्तान ने इसे दो बार जीता है जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार जीता है।


17 जनवरी से होगा आगाज
मेजबान अफ्रीका जो 2014 में चैंपियन रही थी, वह अपने शुरुआती मैच 17 जनवरी को किम्बरली में डायमंड ओवल में खेलेगी। वहीं पोचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल दो सुपर लीग क्वार्टर फाइनल, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा। पिछले सीजन के 11 फुल मेंबर्स और पांच रीजनल चैंपियन जिन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए क्वाॅलीफाई किया है। ये सभी 12-15 जनवरी तक जोहांसबर्ग और प्रिटोरिया में वार्म अप मैच खेलेंगे।

भारत U19 वर्ल्डकप स्काॅड
यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांष सक्सेना, प्रियम गर्ग (c), ध्रुव चंद ज्यूरल, शशवत रावत, दिव्यांष जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (wk), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk