पहली बार दो दिन में जीता भारत

नई दिल्ली, जेएनएन। बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल गया। इस टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान को भारत ने एक पारी और 262 रन से हराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ सिर्फ दो दिनों में ही टेस्ट मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले दूसरे दिन भारत की पहली पारी 474 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 365 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में लड़खड़ाई अफगानिस्तान की टीम

फॉलोऑन के बाद मैदान पर आई मेहमान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने लगातार झटके पर झटका दिया। 19 रन के स्कोर पर पहला विकेट मोहम्मद शहजाद के रूप में गिरा जब उन्हें उमेश यादव ने दिनेश कार्तिक के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाया वो 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाद जावेद अहमदी भी उमेश यादव का ही शिकार बने वो 3 रन बनाकर धवन को कैच दे बैठे। इसके बाद तीसरी सफलता भी उमेश ने दिलवाई जब मोहम्मद नबी को उन्होंने शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद भारत को चौथी सफलता इशांत शर्मा ने दिलवाई उन्होंने  रहमत शाह को कप्तान रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। मेहमान टीम का पांचवां विकेट असगर स्टानिकजई के तौर पर गिरा। 25 रन के स्कोर पर उन्हें रविंद्र जडेजा ने धवन के हाथों कैच करवा दिया। अफसर जजई को एक रन पर रवींद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि राशिद खान 12 रन बनकार जडेजा की ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यामिन अहमदजई को ईशांत शर्मा ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 2 दिन में हराया

ऐसे सिमटी अफगानिस्तान की पारी

भारतीय टीम के पहली पारी के 474 रन  के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 15 के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जावेद अहमदी भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और इशांत शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 8 गेंद खेलकर 1 रन बनाया। उमेश यादव ने रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना टेस्ट मैच में अपना सौवां शिकार किया।इसके बाद अगले ही ओवर में इशांत शर्मा ने अफसर जाज़ई को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टॉनिकजई भी अश्विन की गेंद पर 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। हशमतुल्लाह शहीदी (11) को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अफगानिस्तान को सातवां झटका दिया। उन्होंने राशिद खान (7) को उमेश यादव के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद एक बार फिर अश्विन ने मेहमान टीम को एक ही ओवर में दो झटके दिए पहले यामीन अहमदजई को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया उसके बाद मोहम्मद नबी को इशांत के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने मुजीब को स्टंप करवाकर मेहमान टीम को 109 रनों पर समेट दिया। वफादार 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 2 दिन में हराया

इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन

भारत की तरफ से शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) ने शतक ठोके तो वहीं लोकेश राहुल (54) और हार्दिक पांड्या (71) ने अर्धशतक जमाए। भारत को नौ विकेट गिरने के बाद उमेश ने 21 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर टी 20 स्टाइल में बल्लेबाज़ी की और 26 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अफगानिस्तान की ओर से अहमदजई ने तीन, वफादार और राशिद ने दो-दो, तो मुजीब और नबी ने एक-एक विकेट लिया।

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। भारत ने आखिर के पांच विकेट सिर्फ 65 रन पर गंवाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पांड्या 10 रन जबकि अश्विन 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे। खेल के पहले दिन का मैच बारिश की वजह से काफी देर तक बाधित रहा। पहले दिन सिर्फ 78 ओवर का ही खेल हो सका। दिन की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों पर हावी दिखे लेकिन खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

ये टेस्ट मैच इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि ये अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच है और इसी के साथ अफगान टीम टेस्ट खेलने वाली 12वीं टीम बन गई।

सिर्फ यही दो टीमें हैं जिन्हें पहले टेस्ट में नहीं मिली थी हार

एक भारतीय जो इंग्लैंड जाकर उनकी क्रिकेट टीम से 12 टेस्ट मैच खेल आया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk