कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही मुंबई पहुंच गई हैं। ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेटर्स का कांफिडेंस काफी हाई है। हालांकि टी-20 सीरीज का एक मैच बारिश में धुलने के बाद सभी की नजरें मुंबई वनडे पर भी होंगे। आइए जानें कल मुंबई का मौसम कैसा रहेगा।

थोड़े बहुत मंडराएंगे बादल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मंगलवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंबई का मौसम बेहतर रहेगा। दिन के शुरुआत में तो खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में थोड़े बहुत बादल मंडराएंगे।

बारिश की संभावना नहीं

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई वनडे मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान पहली पारी में मौसम खुला होगा। मगर सेकेंड इनिंग में बादल आ सकते हैं। हालांकि बादल आने से मैच में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि बारिश की संभावना नहीं है।


इस मैदान पर भारत का चौथा मुकाबला
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह भारत का 19वां वनडे मैच है। इससे पहले भारत ने यहां 18 मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली तो आठ में हार मिली। वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का रिकाॅर्ड देखें तो यहां इनके बीच अब तक तीन मैच खेले जा चुके। जिसमें दो में कंगारुओं को जीत मिली और एक जीत भारत को नसीब हुई।

इंडिया वनडे स्काॅड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया वनडे स्काॅड

एरोन फिंच (कैप्टन), डार्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, क्रेन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk