कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टी-20 व वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का एलान हो गया। वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट आखिरी जंग के लिए उन 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने जा रहा जो संभवतः वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा होंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्विटर पर 15 सदस्यीय टीम का एनाउंसमेंट किया। वैसे इस टीम में ज्यादा बदलाव तो नहीं हुआ। मगर हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक रन न लेने के चलते निशाने पर आए दिनेश कार्तिक की वनडे टीम से छुट्टी हो गई है। हालांकि टी-20 में उनको जगह मिली है।

ind vs aus : वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज के लिए टीम इंडिया में इन 15 खिलाड़ियों का हुअा चयन

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्घार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय।

ind vs aus : वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज के लिए टीम इंडिया में इन 15 खिलाड़ियों का हुअा चयन

पहले और दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिद्घार्थ कौल, केएल राहुल।

ind vs aus : वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज के लिए टीम इंडिया में इन 15 खिलाड़ियों का हुअा चयन

आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और रिषभ पंत।

ये भारतीय गेंदबाज एक मैच में दो हाथ से करता है गेंदबाजी, बल्लेबाज हुए हैरान

रूट को क्यों कहनी पड़ी थी 'गे' की बात, सस्पेंडेड गेंदबाज गैबरियल ने अब बताया पूरा सच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk