कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो कोहली के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी। इसी के साथ टी-20 इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज हारने वाले विराट पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। हालांकि कोहली चाहेंगे कि यह दाग उन पर न लगे, इसलिए भारतीय टीम यह मैच जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।

ind vs aus : आज दूसरा टी-20 हारते ही कोहली बन जाएंगे भारतीय इतिहास के सबसे फिसड्डी कप्तान

क्या पहली बार भारत हारेगी टी-20 सीरीज

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत सिर्फ एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज दो मैचों की 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। यानी कि ऑस्ट्रेलिया में भारत ने तीन मैचों की सिर्फ एक टी-20 सीरीज खेली है जिसे भारत ने अपने नाम किया था। उस वक्त टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। मौजूदा सीरीज में धोनी टीम में नहीं हैं और कप्तान अब विराट कोहली हैं। 1-0 से पिछड़ने के बाद विराट अगर दूसरा मैच हार जाते हैं तो वह एक अनचाहा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।

ind vs aus : आज दूसरा टी-20 हारते ही कोहली बन जाएंगे भारतीय इतिहास के सबसे फिसड्डी कप्तान

भारत को नहीं दोहरानी होगी पिछली गलती

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी भी आसान नहीं रहा। सीरीज शुरु होने से पहले यह बात टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह से जानते थे। मगर पहले मैच में टीम इंडिया को कई गलतियों की कीमत हार से चुकानी पड़ी। भारत की पहली गलती थी कि चहल की जगह क्रुणाल को टीम में खिलाना। क्रुणाल एक बेहतर गेंदबाज तो नहीं हैं ऐसे में उन्हें चहल से पहले मौका देने का कोई मतलब नहीं बनता। इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को भी अपनी गलती सुधारनी होगी। पंत कई बार नाजुक मोड़ पर गलत शाॅट खेल टीम को संकट में डालते आए हैं। विराट उम्मीद करेंगे कि पंत फिनिशर की भूमिका निभाएं।

टी-20 : एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धवन, तोड़ा कोहली का रिकाॅर्ड

इस साल सबसे ज्यादा बार सस्ते में आउट हुए विराट कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk