कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया चोटों से सामना कर रही है। अब तक करीब छह खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच के लिए खुद को उपलब्ध कराने का ऑफर दिया है। चोटों की लंबी सूची के कारण, स्टैंड-इन कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच रवि शास्त्री के लिए यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा कि प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन खेलेगा।

सहवाग का मजाकिया ट्वीट
चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सहवाग ने ट्वीट किया, "इतने सब प्लेयर्स इंजर्ड हैं। 11 न हो रहे हों तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं। क्वारंटीन देख लेंगे।' इस ट्वीट के साथ वीरू ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें चोट के चलते बाहर हुए खिलाड़ी नजर आ रहे। इसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी का नाम शामिल है।

जडेजा करा चुके सर्जरी
सहवाग का यह ट्वीट खैर मजाकिया अंदाज में है। किसी वजह से उन्हें अगर खेलने की अनुमति भी मिल जाए। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया के सख्त संगरोध नियमों के कारण यह संभव नहीं होगा। सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी अनुपस्थित हैं। जडेजा अपने अंगूठे की सर्जरी करवा चुके हैं। वह एक-दो महीने के लिए बाहर रहेंगे। बुमराह पेट में दर्द से पीड़ित हैं और कथित तौर पर अंतिम टेस्ट मैच से बाहर बैठेंगे। इसके अलावा, विहारी को भी गंभीर चोट लगी है।

बड़े खिलाड़ियों की कमी खलेगी
अपनी चोटों के बावजूद, भारत ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ करने के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें विहारी ने उन्हें फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने में मदद की। बुमराह और जडेजा के न खेलने से भारत को बड़ा झटका लग सकता है। बुमराह भारत के तेज आक्रमण की अगुवाई करते हैं, जबकि जडेजा एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk