कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा। मैच के दूसरे दिन मैदान पर रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने आए तो एक अजीब वाक्या देखने को मिला। दरअसल रोहित को बड़े-बड़े शाॅट खेलने के लिए जाना जाता है। ऐसे में जब वह बैटिंग कर रहे थे तो पीछे विकेटकीपिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रोहित के सामने एक शर्त रखी। पेन का कहना था कि अगर रोहित यहां छक्का लगा देते हैं तो वह मुंबई इंडियंस के फैन बन जाएंगे। दरअसल पेन की ये सारी बातें स्टंप माइक पर रिकाॅर्ड हो गईं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरी बातचीत का वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया।

स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात
इस वीडियो में टिम पेन यह कहते सुनाई पड़ रहे कि, अगर राजस्थान राॅयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच किसी एक को चुनना पड़े तो वह मुंबई को चुनेंगे मगर एक शर्त पर जब रोहित यहां छक्का मार दें। बता दें टिम पेन ने यह बात रोहित को उकसाने के लिए कही थी क्योंकि रोहित साथी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और रहाणे जहां आईपीएल में राजस्थान की टीम के कप्तान हैं वहीं रोहित के पास मुंबई इंडियंस की कमान है। हालांकि रोहित कंगारुओं की इस चाल में फंसे नहीं और स्पिनर नाॅथन लायन की गेंदों को आसानी से खेला।

पहली पारी में भारत की मजबूत पकड़
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। विराट का यह फैसला सही भी साबित हुआ। हनुमा विहारी को छोड़ दिया जाए तो सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से जहां शानदार शतक निकला। वहीं मयंक अग्रवाल और विराट कोहली अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक क्रीज पर रोहित शर्मा 44 और रिषभ पंत 18 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत का स्कोर 400 रन पर 5 विकेट था।

जब एक गेंद पर दो भारतीय बल्लेबाज हुए 'आउट', मेलबर्न में खेले गए ये 10 मैच हमेशा किए जाते हैं याद

साल में पहली बार कोहली को टेस्ट में मिली 50 ओवर बाद बैटिंग

Cricket News inextlive from Cricket News Desk