कानपुर। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज है। इसके बाद आईपीएल शुरु हो जाएगा फिर वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है। जो अच्छा खेल गया उसकी वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की हो जाएगी।

ind vs aus : वनडे सीरीज के बाद पता चल जाएगा ये तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

केएल राहुल

भारत के दाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड कप टीम के प्रबल दावेदार हैं। राहुल काफी होनहार बल्लेबाज हैं इसमें कोई दोराय नहीं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई दो मैचों की टी-20 सीरीज में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में वनडे सीरीज में उनसे दमदार परफार्मेंस की उम्मीद होगी। बीच में एक चैट शो में राहुल साथी खिलाड़ी पांड्या के साथ विवादित बयान में फंस गए थे। वह अब इस भंवर से बाहर आ गए हैं। राहुल का पूरा ध्यान अपने खेल पर है। टीम इंडिया को वर्ल्ड के लिए एक तीसरे ओपनर की तलाश है। कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल रन बना देते हैं तो उनकी जगह पक्की हो जाएगी।

ind vs aus : वनडे सीरीज के बाद पता चल जाएगा ये तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

रिषभ पंत

युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने की रेस कर रहे। पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं साथ ही विकेटकीपिंग भी। ऐसे में उनके वर्ल्ड कप टीम में इंट्री के चांस बढ़ जाते हैं। यही नहीं बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के कारण वह भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी की जरूरत भी पूरी कर सकते हैं। बताते चलें रिषभ ने अभ तक सिर्फ तीन वनडे खेले हैं, मगर इंडिया ए और टेस्ट क्रिकेट में वह लगातार रन बनाते आए हैं। जिसके चलते सलेक्टर उनसे काफी प्रभावित हैं।

ind vs aus : वनडे सीरीज के बाद पता चल जाएगा ये तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

विजय शंकर

वर्ल्ड कप टीम के लिए टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के अलावा एक और ऑलराउंडर की जरूरत होगी। विजय शंकर इस समस्या का हल हो सकते हैं। विजय की बैटिंग काफी अच्छी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन वनडे में एक वक्त भारत का स्कोर 18 रन पर 4 विकेट हो गया था। मगर फिर शंकर ने तूफानी पारी भारत को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि विजय को गेंदबाजी में अभी थोड़ा सुधार करना होगा। कंगारुओं के खिलाफ वह अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं तो वर्ल्ड टीम में शामिल हो जाएंगे।

Ind vs Aus : घर पर कंगारुओं की खूब धुनाई करती है ये भारतीय जोड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk