कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच रविवार को मोहाली में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं हालांकि कोहली एंड टीम के लिए चिंता की बात यह है कि भारत को पिछले मैच में करारी हार मिली। ऐसे में टीम इंडिया को लय में लौटने के लिए मोहाली जितना जरूरी है। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि भारत का इस मैदान पर पिछला रिकाॅर्ड देखें तो टीम इंडिया को यहां 23 सालों से कंगारुओं के खिलाफ वनडे में जीत नहीं मिली है।

1996 में मिली थी इकलौती जीत

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने मोहाली में पहला वनडे 1996 में खेला था। तब टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन ने भारत को ये मैच 5 रन से जितवाया। इसके बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर तीन मैच और खेले गए मगर भारत को जीत नहीं मिली।

मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच -

परिणामसाल
पांच रन से जीत1996
6 विकेट से हार2006
24 रन से हार2009
4 विकेट से हार2013

Ind vs Aus : आर्मी वाली टोपी पहनकर मैदान में क्यों उतरे भारतीय क्रिकेटर, जानें और कितने मैच खेलेंगे ऐसे ही

Cricket News inextlive from Cricket News Desk