कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडीलेड ओवल में खेला जा रहा। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। भारत इस सीरीज में 0-1 से पहले ही पिछड़ चुका है। ऐसे में विराट सेना हर हाल में यह मैच जीतने की कोशिश करेगी। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 130वां वनडे मैच है। बता दें किसी भी टीम के विरुद्घ टीम इंडिया का यह तीसरे सबसे ज्यादा खेले गए वनडे हैं। इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका का है।

ind vs aus : किस टीम के खिलाफ भारत ने खेले सबसे ज्यादा वनडे,ऑस्ट्रेलिया के विरुद्घ है 130वां मैच

श्रीलंका के खिलाफ खेले 158 वनडे

45 साल के भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत और श्रीलंका का वनडे में 158 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें भारत को 90 मैचों में जीत मिली वहीं 56 मैच हार गए। इसके अलावा एक मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे।

ind vs aus : किस टीम के खिलाफ भारत ने खेले सबसे ज्यादा वनडे,ऑस्ट्रेलिया के विरुद्घ है 130वां मैच

कुल 5 टीमों के खिलाफ खेले 100 से ज्यादा मैच

टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट इतिहास में कुल 19 टीमों के खिलाफ मैच खेला है, जिसमें पांच टीमों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे मैच खेले। इसमें सबसे ज्यादा श्रीलंका के विरुद्घ 158, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 131, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130, वेस्टइंडीज के विरुद्घ 126 और न्यूजीलैंड के अगेंस्ट 101 वनडे मैच खेले हैं।

विरोधी टीमवनडे मैच
अफगानिस्तान1
ऑस्ट्रेलिया130
बांग्लादेश35
बरमूडा1
ईस्ट अफ्रीका1
इंग्लैंड99
हांगकांग2
आयरलैंड3
केन्या13
नामीबिया1
नीदरलैंड2
न्यूजीलैंड101
पाकिस्तान131
स्काॅटलैंड1
साउथ अफ्रीका83
श्रीलंका158
यूएई3
वेस्टइंडीज126
जिंबाब्वे63

ऑस्ट्रेलिया में कौन भारतीय बल्लेबाज लगाता है सबसे ज्यादा वनडे छक्के ?

Cricket News inextlive from Cricket News Desk