कानपुर। भारत के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल वनडे टीम में वापसी को लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टीम के साथ जरूर गए मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही। इस बीच चहल ने एक नया काम शुरु कर दिया। वह अब खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हैं। चहल ने मंगलवार को एडीलेड वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली का इंटरव्यू लिया। यह चैट शो 'चहल टीवी' के नाम से जाना जा रहा। इससे पहले सिडनी वनडे में जब रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी तब भी चहल ने उनका इंटरव्यू लिया था। बीसीसीआई ने ये वीडियो ट्वीट किए हैं।

चहल ने विराट से की ये बातें
इस चैट शो में चहल साथी खिलाड़ी के साथ काफी हंसी-मजाक करते हैं। विराट तो उनके शो पर आकर काफी खुश दिखे। दरअसल चहल ने विराट से पूछा, क्या आपने कभी सोचा था कि कभी चहल टीवी में आने का मौका मिलेगा। जवाब में कोहली ने कहा, '39वां शतक लगाने और मैन ऑफ द मैच बनने से ज्यादा बड़ी गर्व की बात है कि मैं चहल टीवी पर आपके साथ हूं।'

कौन आ सकता है इस शो में
यही नहीं चहल ने विराट को अपना चैनल प्रमोट करने को भी कहा। कोहली ने फिर अपने अंदाज में बात कही, 'देखिए भाई चहल टीवी पर आना है तो ऐसी ही परफार्मेंस आपको देनी होगी। नहीं तो कोई चांस नहीं है, जो सौ नहीं बनाता या पांच विकेट नहीं लेता, वो चहल टीवी पर नहीं आता है। पिछली बार रोहित आया था। इस बार मैं आया हूं। आपको स्टैंडर्ड पता है चैनल का। आपने सौ रन या पांच विकेट नहीं लिए तो ये भाई साहब टाइम नहीं देते।'

अक्टूबर 2018 में खेला था आखिरी मैच
28 साल के भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2018 में खेला था। इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेले मगर चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे। वहीं अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच भी खत्म हो गए मगर चहल टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।

23 मैचों बाद धोनी का बड़ा अर्धशतक आया, कार्तिक के याद दिलाने पर माही ने बल्ला उठाया

Ind vs Aus : भारत की जीत पर उठे सवाल, धोनी के अधूरे रन का वीडियो आया सामने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk