कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में मात खाने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज की शरुआत जीत से करना चाहेगी। हालांकि मैच कौन जीतेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर पहले वनडे में दो भारतीय बल्लेबाजों के बीच बड़ी जंग देखने को मिल सकती है। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और एमएस धोनी फिलहाल बराबर पर खड़े हैं। ऐसे में जो कंगारुओं के खिलाफ पहले वनडे में ज्यादा सिक्स लगा देगा वो सिक्सर किंग बन जाएगा।

ind vs aus पहले वनडे में रोहित-धोनी के बीच होगी एक बड़ी जंग,कौन मारेगा बाजी?

धोनी और रोहित के बीच लगी रेस

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम 222 सिक्स हैं हालांकि इसमें सात उन्होंने एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए बनाए थे। भारत के लिए धोनी ने 215 छक्के ही लगाए हैं और इतने ही सिक्स रोहित शर्मा के बल्ले से निकले। दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों के बीच अब सिक्सर किंग बनने की होड़ लगी है।

ind vs aus पहले वनडे में रोहित-धोनी के बीच होगी एक बड़ी जंग,कौन मारेगा बाजी?

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स माही के नाम

वनडे क्रिकेट में रोहित और धोनी के बीच भले रेस चल रही। मगर इंटरनेशनल छक्कों की बात करें तो यहां माही का नाम पहले आता है। धोनी के नाम अब 352 सिक्स दर्ज हैं। ये छक्के उन्होंने 526 इंटरनेशनल मैच खेलकर लगाए। धोनी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकाॅर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जो अभी तक 506 सिक्स लगा चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का आता है जिनके बल्ले से 476 छक्के निकले। वहीं तीसरा नाम न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम का है। जिन्होंने 398 सिक्स लगाए।

Ind vs Aus : पिछले 5 सालों में घर पर ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक मैच हारी है इंडिया

Ind vs Aus : घर पर कंगारुओं की खूब धुनाई करती है ये भारतीय जोड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk