कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार को पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडयिम में खेला जाएगा। इस मैदान पर यह पहला टेस्ट मैच होगा। कंगारु कप्तान टिम पेन यह मैच हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगे, क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुका है। ऐसे में टिम पेन पर अतिरिक्त दबाव भी होगा। अगर वह पर्थ टेस्ट हार जाते हैं तो पेन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान होंगे जिन्होंने बतौर कप्तान शुरुआती पांच मैच हारे हों।

पर्थ टेस्ट हारते ही टिम पेन बन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु की थी कप्तानी

क्रिकइन्फो पर मैाजूद डेटा के मुताबिक, पेन को पहली बार टेस्ट कप्तानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2018 में मिली थी। यह वो सीरीज थी जिसमें स्टीव स्मिथ पर बाॅल टेंपरिंग का आरोप लगा और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया, साथ ही एक साल का बैन भी लगा। बीच सीरीज में कप्तान के बाहर हो जाने के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान बनाया गया। चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहिंसबर्ग में खेला गया जहां टिम पेन को बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में 492 रनों के विशाल अंतर से हारना पड़ा था।

पर्थ टेस्ट हारते ही टिम पेन बन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब कप्तान

लगातार चार मैच हार चुके हैं

टिम पेन की हार का सिलसिला यहीं नहीं रुका। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। जिसमें एक मैच ड्राॅ रहा वहीं दूसरे मैच में कंगारुओं को 373 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यानी कि तीन मैच खत्म होने तक टिम पेन का जीत का खाता नहीं खुला था। रही सही कसर कोहली एंड टीम ने पूरी कर दी। भारत ने मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर एडीलेड में 31 रनों से हरा दिया। यानी कि टिम पेन के खाते में चार हार दर्ज हो गई। अब अगर पर्थ टेस्ट में पेन को हार मिलती है तो वह बतौर कप्तान शुरुआती पांच टेस्ट हारने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हो जाएंगे।

पहली बार इस मैदान पर खेलेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, बाहर से बनकर आती है यहां की पिच

बैट उछालकर टाॅस करना क्रिकेट में नया नहीं, 18वीं सदी में होता था ऐसा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk