कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टेस्ट में बेस्ट की बात होती है तो फिलहाल भारत नंबर वन पर है और इस टीम को नंबर वन बनाया है उनके बल्लेबाजों ने। भारतीय टेस्ट टीम में मुरली विजय, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। खासतौर से पुजारा जिन्हें भारत की दूसरी 'दीवार' कहा जाता है। पुजारा भी द्रविड़ की तरह ही पिच पर डटे रहने के लिए जाने जाते हैं। इस बात का उदाहरण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दिया जब पुजारा ने एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी

ये हैं एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले पांच भारतीय -

1. चेतेश्वर पुजारा :

साल 2017 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ रांची में एक टेस्ट खेला था। इसमें जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। तब पुजारा ने एक छोर संभाले रखा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पुजारा का विकेट लेने को तीन दिन तक तरसे। पुजारा ने पिच पर अपने कदम मजबूती से जमाए और शानदार दोहरा शतक लगाया। पुजारा ने 202 रन बनाने के लिए कुल 525 गेंदे खेलीं। और यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैच की एक पारी में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदे हैं। इतनी गेंदों में दो टी-20 मैच खत्म हो जाते हैं।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी

2. राहुल द्रविड़ :

पुजारा से पहले यह रिकॉर्ड 'द वालॅ' राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंद खेलकर 270 रन बनाए थे।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी

3. नवजोत सिंह सिद्धू :

भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सिद्धू ने साल 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे लंबी पारी खेली थी। सिद्धू ने 491 गेंदे खेलीं जिसमें उन्होंने 201 रन बनाए थे।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी

4. रवि शास्त्री :

फॉर्मर क्रिकेटर और अब कमेंटेटर रवि शास्त्री ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा गेंदे खेली थीं। शास्त्री ने 477 गेंदे खेलकर 206 रन बनाए थे।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी

5. सुनील गावस्कर :

1981 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच में गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर की सबसे धीमी पारी खेली। गावस्कर ने 472 गेंदों में 172 रन बनाए थे।

Ind vs Aus : ये 2 फ्लॉप क्रिकेटर्स टीम इंडिया में आ रहे, रन बनाने वाले बाहर जा रहे

टी-20 : गेंदबाज पति की हो रही थी पिटाई, तो बल्लेबाज पत्नी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत ले आई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk