कानपुर। India vs Australia Womens T20 WC Final ऑस्ट्रेलिया में चल रहा आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन रही है। ऐसे में यह मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। बतौर भारतीय फैंस अगर आप भी इस मैच का इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानिए कहां और कैसे देखा जा सकता है लाइव।

दोपहर 12:30 बजे शुरु हो जाएगा मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच मेलबर्न के एमसीजी में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि लोकल समय के मुताबिक यह मुकाबला शाम को 6 बजे शुरु होगा मगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के समय में करीब 5:30 घंटे का अंतर है। ऐसे में भारत में सुबह-सुबह लाइव टेलिकॉस्ट होगा।

भारत में इन चैनल्स पर होगा लाइव टेलिकास्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 Hindi SD/HD, Star Sports 3 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकॉस्ट होंगे।

कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच को टीवी पर लाइव टेलिकॉस्ट के अलावा फैंस इसे मोबाइल पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आप घर से बाहर हैं और मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैंं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल होना जरूरी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk