कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से हो रहा। पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हालांकि आखिर में बाजी कौन मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। दिल्ली के इस मैदान का पुराना इतिहास देखें तो यहां स्पिनर्स की भूमिका अहम रहती है। रविवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी।

स्पिनर्स की मददगार होगी पिच

दिल्ली के इस मैदान में स्पिनर्स को हमेशा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम में अगर चहल जैसे फिरकी गेंदबाज को शामिल किया जाता है तो वह बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नचा सकते हैं। वैसे भी भारत की स्पिन गेंदबाजी हमेशा से मजबूत कड़ी रही है। कप्तान रोहित अपने इस पुराने हथियार को फिर से आजमाना चाहेंगे।

टाॅस जीतने वाला फायदे में

यहां पर टाॅस की अहम भूमिका रहने वाली है। दिल्ली का मौसम देखते हुए रात में ओस की पूरी संभावना है। जो टीम बाद में गेंदबाजी करेगी उसे ओस का सामना करना पड़ सकता है। ओस के चलते गेंद गीली हो जाती है और गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कत होती है क्योंकि गेंद फिसलने लगती है। ऐसे में जो कप्तान टाॅस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।

india vs bangladesh 1st t20i: स्पिनरों की मददगार पिच पर लग सकता है रनों का अंबार

छोटी बाउंड्री का मिल सकता है फायदा

यहां की बाउंड्री ज्यादा लंबी नहीं है, ऐसे में अगर एक बार बल्लेबाज लय में आ जाए तो वह आसानी से गेंद को बाहर पहुंचा सकता है। खासतौर से हिटमैन रोहित के लिए बैटिंग काफी आसान रहने वाली है।

इस मैदान पर दूसरा मैच

इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच एक मैच हुआ था जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।

भारत रहा है अजेय

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 8 टी-20 मैच खेले गए हैं और हर बार भारत को जीत मिली। घर हो या बाहर, बांग्लादेश कभी भी क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया को शिकस्त नहीं दे पाया है। इस दौरान बांग्लादेश टीम के कई कप्तान और गए, मगर भारत का अजेय रिकाॅर्ड अभी तक बरकरार है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk