कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे कोटला मैदान के नाम से भी जाना जाता है। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी क्योंकि विराट को आराम दिया गया है। वैसे भी हिटमैन का टी-20 कप्तानी रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। आइए जानें कोटला मैदान पर भारत का टी-20 रिकाॅर्ड कैसा है..

india vs bangladesh 1st t20i: दिल्ली में आज तक नहीं हारी है टीम इंडिया,देखें मैदान का रिकाॅर्ड

भारत यहां रहता है अजेय

दिल्ली के इस कोटला मैदान में टीम इंडिया क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में अभी तक अजेय है। यानी भारत यहां कभी हारा नहीं। टीम इंडिया ने इस मैदान में सिर्फ एक मुकाबला खेला है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, ये मैच साल 2017 में खेला गया था। जब न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर थी। कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में आयोजित किया गया। उस वक्त टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। भारत ने पहले खेलते हुए ओपनर्स रोहित और धवन की 80-80 रन की पारियों की बदौलत 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 149 रन बना पाई थी और भारत ने ये मैच 53 रन से जीत लिया था।

india vs bangladesh 1st t20i: दिल्ली में आज तक नहीं हारी है टीम इंडिया,देखें मैदान का रिकाॅर्ड

यहां कुल 5 मैच खेले गए

दिल्ली में अभी तक कुल पांच टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें एक मैच भारत ने खेला, बाकी विदेशी टीमों ने खेले। यहां पहला टी-20 मैच 2016 में अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। ये टी-20 वर्ल्डकप का 24वां मैच था, उस मैच में इंग्लैंड को 15 रन से जीत मिली थी।

india vs bangladesh 1st t20i: दिल्ली में आज तक नहीं हारी है टीम इंडिया,देखें मैदान का रिकाॅर्ड

सबसे ज्यादा इंग्लैंड ने जीते मैच

भारतीय टीम का यह होम ग्राउंड भले हो, मगर इस मैदान में भारत से ज्यादा इंग्लैंड ने मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने दिल्ली के कोटला मैदान में सबसे ज्यादा तीन टी-20 मैच जीते हैं। इंग्लैंड का भी यहां 100 परसेंट जीत का रिकाॅर्ड है। इसमें एक सेमीफाइनल मुकाबला भी है। जब 2016 टी-20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था।

यहां कोई नहीं लगा पाया शतक

दिल्ली के कोटला मैदान पर अभी तक कोई भी टी-20 में शतक नहीं लगा पाया है। इस मैदान पर हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 80 रन है जोकि संयुक्त रूप से रोहित और धवन के नाम है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk