कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे कोटला मैदान के नाम से भी जाना जाता है। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी क्योंकि विराट को आराम दिया गया है। वैसे भी हिटमैन का टी-20 कप्तानी रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।

कहां खेला जाएगा मैच

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच एक मैच हुआ था जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।

कितने बजे आएगा मैच

भारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7:00 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।

इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच

भारत बनाम बांग्लादेश के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 2 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे।

india vs bangladesh 1st t20i: जानें किस चैनल पर कितने बजे आएगा मैच,फोन पर ऐसे देख सकते हैं लाइव

ऑनलाइन यहां देखिए

भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।

ये है भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज

भारत दौरे पर आई बांग्लादेश टीम को पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत रविवार से दिल्ली में हो रही है। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और अंतिम मुकाबला नागपुर में 10 नवंबर को होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला मैच इंदौर में होगा जबकि कोलकाता में होने वाला दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा।

इंडिया टी-20 स्काॅड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश टी-20 स्काॅड

सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ होसैन, मोसदेक होसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अराफात सनी, अल अमीन होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन और तैजुल इस्लाम।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk