कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कोहली को बांग्लादेशी पेसर अबु जायद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कोहली सिर्फ दो गेंद खेलकर पवेलियन लौटे। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह 10वां मौका है जब कोहली डक आउट हुए।

पहली बार 2011 में बने थे शिकार

आठ साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली टेस्ट में पहली बार 2011 में डक आउट हुए थे। ये मैच ब्रिजटाउन में खेला गया था जिसमें विंडीज गेंदबाज रवि रामपाॅल ने पहली बार विराट को शून्य पर आउट किया।

india vs bangladesh 1st test day 2: टेस्ट में 10वीं बार डक आउट हुए कोहली,इस गेंदबाज ने पहली बार विराट को शून्य पर भेजा था पवेलियन

टेस्ट में कुल 10 बार हुए डक आउट

क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 140 पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह 10 बार डक का शिकार हुए। आपको बता दें कोहली को अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सात पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं पहला शतक 15वीं पारी में आया था।

2019 में दूसरी बार नहीं खोल पाए खाता

साल 2019 में विराट कोहली टेस्ट में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इंदौर टेस्ट से पहले कोहली इसी साल वेस्टइंडीज के किंग्सटन मैदान पर खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे।

india vs bangladesh 1st test day 2: टेस्ट में 10वीं बार डक आउट हुए कोहली,इस गेंदबाज ने पहली बार विराट को शून्य पर भेजा था पवेलियन

दो साल तक कोई नहीं कर पाया था डक आउट

विराट कोहली का टेस्ट में डक आउट रिकाॅर्ड ज्यादा खराब नहीं है। 2011 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे कोहली सिर्फ 10 बार डक आउट हुए। इसमें से दो साल तो ऐसे रहे जब कोई भी गेंदबाज उन्हें जीरो पर आउट नहीं कर पाया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2015 और 2016 में विराट एक भी बार टेस्ट में शून्य पर पवेलियन नहीं लौटे।

दो टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार हुए डक

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो टीमें ऐसी हैं जिनके खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा 3-3 बार शून्य पर पवेलियन लौटे। ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। कंगारुओं के खिलाफ कोहली 2011, 2017 और 2018 में जीरो पर आउट हुए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दो बार 2014 में और एक बार 2018 में बिना स्कोर बनाए लौट गए।

किस टीम के खिलाफ कितनी बार हुए डक -

टीमकितनी बार डक आउट
वेस्टइंडीज2
ऑस्ट्रेलिया3
इंग्लैंड3
श्रीलंका1
बांग्लादेश1

Cricket News inextlive from Cricket News Desk