कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही। पहला मैच 14-18 नवंबर के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ऐसा मैदान है जहां टीम इंडिया टेस्ट में हारी नहीं है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि इस बार भी अजेय रिकाॅर्ड बरकरार रखें। इसके लिए कोहली को पूरी प्लाॅनिंग के साथ मैदान में उतरना होगा। आइए जानें क्या होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन...

बतौर ओपनर रोहित-मयंक उतरेंगे मैदान में

सफेद रंग की गेंद के सबसे खतरनाक ओपनर बन चुके रोहित शर्मा अब भारतीय टेस्ट टीम में भी फिट हो चुके हैं। रोहित को पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसका हिटमैन ने भरपूर फायदा उठाया। टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाजी पहली बार उतरे रोहित ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था। पहली इनिंग में हिटमैन के बल्ले से जहां 176 रन निकले वहीं दूसरी पारी में रोहित ने 127 रन बनाए। इसी के साथ रोहित एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले छठें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए थे। हालांकि दूसरे टेस्ट में रोहित पहली पारी में तो जल्दी आउट हो गए थे, दूसरी इनिंग में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वहीं मयंक दो टेस्ट मैचों में बैक टू बैक सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया के ओपनर की पहली पसंद बनते जा रहे है।

india vs bangladesh 1st test predicted xi: जानें इंदौर टेस्ट में क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली को खेलना होगा संभलकर

रन मशीन विराट कोहली सालों से टीम इंडिया की नींव संभाले हैं। अगर भारत को शुरुआती झटके लग जाते हैं तो विराट कोहली चौथे नंबर पर आकर पारी को संभाल सकते हैं। ऐसा वह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं। पिछले टेस्ट में विराट ने दोहरा शतक जड़कर बता भी दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार हैं। वैसे भी इंदौर में कोहली का टेस्ट रिकाॅर्ड काफी बेहतर है  

रहाणे को मिलेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी

भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे मजबूत कंधो की जरूरत होगी। पुजारा और रहाणे क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में हमेशा से बेहतर खेलते आए हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि पहले टेस्ट में रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए थे।

साहा निचले क्रम पर आएंगे

भारतीय टेस्ट टीम में रिषभ पंत के साथ-साथ टीम में शामिल किए गए रिद्घिमान साहा अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर भारत पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल नहीं करता है तो साहा को उनकी जगह मिल सकती है। वैसे भी विराट कोहली ने बंगाल के इस विकेटकीपर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का दर्जा दिया था।

india vs bangladesh 1st test predicted xi: जानें इंदौर टेस्ट में क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्पिनर्स चलाएंगे फिरकी का जादू

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए काफी विकेट चटकाए हैं। खासतौर से अश्विन के लिए इंदौर का ग्राउंड काफी यादगार है। इस फिरकी गेंदबाज ने पिछली बार यहां एक मैच में 13 विकेट लिए थे। ऐसे में अश्विन के पिछले इतिहास को देखते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की है। वहीं जडेजा टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन गेंदबाज के अलावा निचले क्रम पर एक उपयोगी बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।

तेज गेंदबाजी में शमी और ईशांत काफी खतरनाक

भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा पेस अटैक काफी स्ट्रांग है। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी आक्रमण ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को संभालना होगा। यह तीनों ही तेज गेंदबाजी अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के हमेशा से पसीने छुड़ाते आए हैं, ऐसा ही कुछ इस बार भी हो सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्घिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk