कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा जोकि 14-18 नवंबर तक चलेगा। इस मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विराट को बांग्लादेशी पेसर अबु जाएद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसी के साथ विराट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में डक आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
कुल 5 बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कुल पांच भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इसमें वसीस जाफर, जहीर खान, राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली का नाम शामिल है। इसमें सबसे ज्यादा डक आउट जाफर और जहीर खान हुए। ये दोनों दो-दो बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे।
टेस्ट में कुल 10 बार हुए डक आउट
क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 140 पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह 10 बार डक का शिकार हुए। आपको बता दें कोहली को अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सात पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं पहला शतक 15वीं पारी में आया था।
दो टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार हुए डक
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो टीमें ऐसी हैं जिनके खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा 3-3 बार शून्य पर पवेलियन लौटे। ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। कंगारुओं के खिलाफ कोहली 2011, 2017 और 2018 में जीरो पर आउट हुए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दो बार 2014 में और एक बार 2018 में बिना स्कोर बनाए लौट गए।
अब तक 9 टेस्ट खेले जा चुके
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट खेले गए जिसमें भारत को सात में जीत मिली वहीं दो मैच ड्रा रहे। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ भारत आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है।
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari
Cricket News inextlive from Cricket News Desk