कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को राजकोट में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले मेहमानों को बैटिंग का न्यौता दिया। बांग्लादेश ने निधार्रित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। भारत जैसी मजबूत टीम के लिए यह लक्ष्य आसान था और रोहित सेना ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 85 रन की शानदार पारी खेली।

बरकरार रहा राजकोट मैदान का संयोग
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में एक गजब संयोग बनता है। इस मैदान पर टी-20 में आज तक वो कप्तान नहीं हारा है जिसने टाॅस जीता हो। यहां पहले मैचों में कप्तानों ने टाॅस जीतकर चाहें पहले बैटिंग की हो बाॅलिंग, मैच वही जीतता है। इस बार भी यही हुआ, रोहित ने टाॅस जीता और फिर मैच भी।


बल्लेबाजों की मददगार होती है पिच
राजकोट के इस मैदान में बल्लेबाजों को हमेशा बैटिंग करने में आसानी रहती है। बांग्लादेश द्वारा दिए 154 लक्ष्य के पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 26 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। इस लिहाज से देखें तो अगर भारत को बड़ा लक्ष्य भी मिलता तो वह आसानी से जीत सकते थे। इससे पहले यहां हुए दो मुकाबले में हर बार बड़ा स्कोर बना है। एक बार तो दोनों टीमों ने 200 प्लस स्कोर खड़ा किया था।

टाॅस जीतने वाला फायदे में
भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का पिछला टी-20 इतिहास देखें तो यहां टाॅस जीतने वाला कप्तान मैच भी जीता है। 2013 में भारत ने टाॅस जीता था और मैच अपने नाम किया था। वहीं 2017 में खेले गए दूसरे और आखिरी मैच में कीवी कप्तान ने टाॅस जीता और मैच भी।
ind vs ban 2nd t20i highlights: राजकोट में फिर हुआ टाॅस से जीत-हार का फैसला,गजब है यह संयोग
इस मैदान पर कुल तीन मैच खेले गए
इस मैदान पर भारत ने कुल तीन मैच खेले हैं। इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के के बीच यहां कुल दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया को एक में जीत और एक में हार मिली थी। वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरी बार मैदान में उतरे तो भारत को जीत ही नसीब हुई।

1-1 से बराबर हुई सीरीज
भारत और बांग्लादेश दोनों फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। अब तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। यहां जो टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम रहेगी। बता दें टीम इंडिया आज तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई सीरीज हारी नहीं है।

राजकोट में खेले गए टी-20 मैच -

सालमैचटाॅस जीतने वाली टीममैच जीतने वाली टीम
2013भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारतभारत
2017भारत बनाम न्यूजीलैंडन्यूजीलैंडन्यूजीलैंड
2019भारत बनाम बांग्लादेशभारतभारत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk