कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार से शुरु होगा। पहला मैच भारत ने पारी और 130 रनों से हराया। अब विराट सेना की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। दूसरा मैच 22-26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित होगा। ये डे-नाइट टेस्ट है जिसको लेकर तैयारियां जोरो से हैं।

गांगुली ने की है कड़ी मेहनत

भारत के पहले दिन / रात टेस्ट के पक्षकार रहे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि खेल के पारंपरिक प्रारूप में रुचि बढ़ाने के लिए पांच दिवसीय क्रिकेट को "कायाकल्प की जरूरत है"। पिछले महीने बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद देश में पहले डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने वाले गांगुली ने कहा, "यह आगे का रास्ता है। टेस्ट क्रिकेट में कायाकल्प की जरूरत है। यह दुनिया भर में होता है। कहीं न कहीं इसे शुरू करना था। भारत क्रिकेट के मामले में सबसे बड़ा देश है। मुझे लगता है कि कायाकल्प महत्वपूर्ण था।" क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष के रूप में, गांगुली ने धर्मशाला से बाहर स्थानांतरित होने के बाद, 2016 में एक छोटे से नोटिस पर भारत-पाकिस्तान के विश्व ट्वेंटी 20 मैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि डे / नाइट टेस्ट का आयोजन अधिक चुनौतीपूर्ण है।


शुरुआती प्रत्येक दिन 65000 दर्शक आएंगे

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "लोगों को मैदान में वापस लाने की चुनौती थी। भारत-पाकिस्तान का मैच दुनिया में कहीं भी कराइए उसे देखने भारी भीड़ जमा होगी। आपको बस एनाउंसमेंट करने की जरूरत है और भीड़ भर जाएगी। मगर टेस्ट मैच में भीड़ लाना बड़ी चुनौती है। यह बहुत मुश्किल था मगर कोलकाता टेस्ट के पहले तीन दिनों में हर दिन 65,000 की भीड़ जुटाने में कामयाब रहे। यह अधिक संतोषजनक लगता है।" गांगुली ने कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेंगे तो खचाखच भरा स्टेडियम देखकर काफी खुश होंगे।'

गांगुली ने किया शुभंकर का अनावरण

पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए सौरव गांगुली ने रविवार को शुभंकर का अनावरण किया। गांगुली ने ईडन गार्डन्स में आधिकारिक गुलाबी टेस्ट शुभंकर - पिंकू-टिंकू - का अनावरण करते हुए कहा, "आप भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को खाली स्टैंड के सामने नहीं खेल सकते हैं। यहां आपके पास पहले तीन दिन पूरी भीड़ दिखेगी।'

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk