कोलकाता (आईएएनएस)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 22-26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल सर्दी के मौसम को देखते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मांग की थी डे-नाइट टेस्ट को जल्दी शुरु किया जाए ताकि रात में ओस का मैच पर ज्यादा असर न पड़े। खैर बीसीसीआई ने कैब की रिक्वेस्ट को मान लिया है और मैच को एक घंटा पहले शुरु करने की मंजूरी दे दी।

अब दोपहर एक बजे शुरु होगा मुकाबला

तय शेड्यूल के मुताबिक पहले डे-नाइट टेस्ट दोपहर 2 बजे शुरु होना था मगर अब समय में बदलाव के चलते यह 1 बजे शुरु किया जाएगा और रात 8 बजे तक दिन का खेल खत्म हो जाएगा। कैब से जुड़े एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, 'ओस को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने समय परिवर्तन पर मुहर लगा दी है। पहला सत्र दोपहर 3 बजे समाप्त होगा। दूसरा सत्र दोपहर 3:40 बजे से शुरू होगा जोकि शाम 5:40 बजे तक जारी रहेगा। अंतिम सत्र शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक खेला जाएगा।' बता दें नवंबर महीने में कोलकाता में पहले भी देखा गया है कि आठ बजे के बाद ओस के चलते गेंद काफी गीली हो जाती थी, ऐस में सफेद गेंद के खेल में भी गेंदबाजों को काफी परेशानी होती थी।

ओस के चलते लिया गया फैसला

इससे पहले ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने कहा था, मैच में ओस का प्रभाव तकरीबन 8 या 8:30 बजे शुरु हो जाता है। हमने यहां सीमित ओवरों के खेल में पहले ऐसा कई बार देखा है।' मैच और पिच की तैयारियों को लेकर सुजन का कहना है कि हमने ओस से निपटने की भी पहले ही तैयारी कर ली थी। इसके लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है। क्यूरेटर कहते हैं, हम इस मैच के लिए वैसी ही पिच बना रहे जैसे दिन के खेल के लिए बनाते हैं। पिछला इतिहास देखें तो ईडन में हमेशा एक बेहतरीन पिच मिली है और इस बार भी ऐसा ही होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk