कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर से हो रही है। पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली को इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। आइए जानें कैसा है भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 रिकाॅर्ड...

2009 में खेला गया था पहला मैच

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच साल 2009 में खेला गया था। ये एक टी-20 वर्ल्डकप मैच था जोकि नाॅटिंघम में अायोजित किया गया था। उस वक्त भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम निर्धारित ओवर में 155 रन ही बना पाई और भारत ने पहला मुकाबला ही 25 रन से जीत लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 खेला गया तब विराट कोहली टीम में भी नहीं थे।

ind vs ban: टी-20 में भारत को कभी नहीं हरा पाया बांग्लादेश,देखें रिकाॅर्ड

दोनों टीमों के बीच हुए आठ मुकाबले

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 8 टी-20 मैच खेले गए हैं और हर बार भारत को जीत मिली। घर हो या बाहर, बांग्लादेश कभी भी क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया को शिकस्त नहीं दे पाया है। इस दौरान बांग्लादेश टीम के कई कप्तान और गए, मगर भारत का अजेय रिकाॅर्ड अभी तक बरकरार है।

सबसे बड़ी जीत

विकेटों के लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत 2014 और 2016 में मिली थी। तब भारत ने अपने पड़ोसी देश को 8 विकेट से हराया था। वहीं रनों के लिहाल से भारत को सबसे बड़ी जीत 45 रन की मिली थी, ये मुकाबला ढाका में खेला गया था।

आखिरी बार भिड़े थे निदाहास ट्राॅफी फाइनल में

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आखिरी टी-20 मैच 2018 निदाहास ट्राॅफी फाइनल खेला गया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद में मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk