कोलकाता (आईएएनएस)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पिंक बाॅल टेस्ट में कई मेहमान आए हैं। इसमें बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी शामिल हैं। हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन पापोन और बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में ईडन गार्डन की घंटी बजाई। शुक्रवार को शुरु हुए इस मैच में बांग्लादेश कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।


शेख हसीना ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

हसीना और ममता ने राष्ट्रगान से पहले टीमों से मुलाकात भी की। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोनों मेहमानों को मैदान में ले गए, इनके साथ सचिन तेंदुलकर भी थे। हसीना, ममता और सचिन तीनों ने भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुलाकात का वीडियो भी अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडिया में देखेंगे कि विराट एक-एक कर अपने साथी खिलाड़ी की मुलाकात शेख हसीना से करवा रहे हैं।


पैराट्रूपर्स का प्रोगाम हुअा कैंसिल

ऐतिहासिक मैच टॉस से ठीक पहले दोनों कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपने के लिए ईडन में उड़ान भरने वाले सेना पैराट्रूपर्स के साथ किकस्टार्ट करना था। लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण, जिसे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा अंतिम क्षण में रद्द करना पड़ा। बता दें इस टेस्ट मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को न्यौता दिया गया था और इसमें कई खिलाड़ी आए भी।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk