कानपुर। ईडन गार्डन मैदान में भारत के पहले पिंक बाॅल टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है।  इस मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग की और पहली पारी में उनकी पूरी टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की, लेकिन 26 रनों पर मयंक अग्रवान अपना कैच दे बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा अपना महत्वपूर्ण विकेेट इबादत हुसैन के हाथों LBW करा बैठे, उन्होंने 21 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से चेतश्वर पुजारा ने अर्द्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए और आउट हो गए। पहले दिन का मैच खत्म होने तक भारत का स्कोर 46 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन रहा। विराट कोहली (59 रन) और अजिंक्य रहाणे (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।

ईशांत बने फर्स्ट विकेट टेकर

बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। हालांकि मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम और इमरुल केयास ओपनिंग करने आए। शुरुआती छह ओवर तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने संभलकर खेला मगर भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे वह ज्यादा देर टिक नहीं सके। भारत को पहला विकेट इमरुल का मिला, ईशांत शर्मा न इमरुल को 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसी के साथ ईशांत पिंक बाॅल से विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके बाद उमेश और शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। मेहमानों को दूसरा झटका उमेश यादव ने दिया। उमेश ने लगातार तीन गेंदों में दो विकेट झटके। पहले मोमिनुल हक को स्लिप में रोहित के हाथों कैच आउट करवाया, फिर मिथुन को बोल्ड किया। रही सही कसर शमी ने पूरी की जिन्होंने टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया।
india vs bangladesh pink ball test live day 1: पहली पारी में बांग्लादेश के 106 रनों के जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 174 रन
भारत में पहली बार पिंक बाॅल टेस्ट
भारतीय जमीं पर पहली बार पिंक बाॅल टेस्ट आयोजित हो रहा। इससे पहले दुनिया भर में कुल 11 डे-नाइट टेस्ट पिंक बाॅल से खेले गए मगर टीम इंडिया पहली बार ऐसे टेस्ट में हिस्सा ले रही।

भारत की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, रिद्घिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।


बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोमिनुल हक, इमरुल केयास, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, अल अमीन होसैन, एबादत होसैन, अबु जाएद और नईम हसन।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk