कानपुर। कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार से भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह डे-नाइट मुकाबला होगा जो 22-26 नवंबर तक चलेगा। इस टेस्ट में भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का मौका होगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक के लिए पिछले 11 महीने काफी बेहतर रहे हैं, मयंक के बल्ले से इस दौरान जमकर रन निकले। यही नहीं वह पिछले एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में अग्रवाल को एक बड़ी पारी खेलनी है जिसके साथ ही वह बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रन

पिछले साल दिसंबर में टेस्ट डेब्यू के बाद से मयंक अग्रवाल ने क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें वह 858 रन बना चुके। इतने रन दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने पिछले 11 महीनों में नहीं बनाए हैं। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के नए डाॅन ब्रैडमैन कहे जाने वाले स्टीव स्मिथ भी मयंक से पीछे हैं। स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं वह मयंक से 84 रन पीछे हैं। वहीं तीसरा नाम बेन स्टोक्स है जिनके नाम 718 रन हैं।

बन सकते हैं एक हजारी

मयंक को इस लिस्ट में टाॅप पर बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता पिंक बाॅल टेस्ट में एक अच्छी पारी और खेलनी होगी। मयंक इस टेस्ट में दोनो पारियों में मिलाकर भी 142 रन बना लेते हैं तो वह पिछले एक साल में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। मयंक इस समय जिस फाॅर्म में हैं, उनके लिए एक हजार का आंकड़ा छूना कोई मुश्किल काम नहीं। बता दें डेब्यू के बाद से मयंक अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं जिसमें दो तो दोहरे शतक हैं। वहीं तीन हाॅफसेंचुरी भी इस बल्लेबाज के नाम हैं।

आईसीसी रैंकिंग में बना सकते हैं बढ़त

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में जमकर रन बनाने पर मयंक को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा है। मयंक ने इंदौर टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई थी जिसके चलते वह सात पायदान आगे चढ़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि मयंक की एक बड़ी पारी उन्हें टाॅप 10 में पहुंचा सकती है। फिलहाल मयंक इस वक्त 691 अंकों के साथ 11वें पायदान पर हैं। आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक, शुरुआत के 11 बल्लेबाजों में पांच तो भारतीय हैं। मयंक के अलावा विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा भी टाॅप लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखे हुए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk