कानपुर। शुक्रवार से भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाला यह टेस्ट 26 नवंबर तक चलेगा। इस साल टीम इंडिया का यह आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है मगर उसमें वनडे और टी-20 मैच खेले जाएंगे। इस हिसाब से भारतीय टीम इस साल आखिरी बार सफेद जर्सी में नजर आएगी। ऐसे में यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी खास होगा। खासतौर से विराट कोहली को अगर अपनी रैंकिंग सुधारनी हैं तो उन्हें कोलकाता टेस्ट में बड़ी पारी खेलनी होगी।

विराट से आगे तीन भारतीय बल्लेबाज

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट चौथे नंबर पर हैं। विराट के आगे तीन भारतीय बल्लेबाज हैं जिसमें रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है। इन तीनों ने अभी (कोलकाता टेस्ट से पहले) तक विराट से ज्यादा रन बनाए हैं। चाहे रन की बात हो, या सेंचुरी और औसत के बारे में, भारतीय कप्तान अपने साथी खिलाड़ियों से पीछे ही नजर आ रहे।

india vs bangladesh pink ball test: आज से टीम इंडिया खेलेगी साल का आखिरी टेस्ट,विराट 2019 में टेस्ट में रहे फिसड्डी

विराट ने बनाए हैं सिर्फ 476 रन

साल 2019 में विराट ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 59.50 की औसत से सिर्फ 476 रन बनाए हैं। यही नहीं इस साल विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला जोकि दोहरा शतक था। जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने पुणे में 254 रन की पारी खेली थी। इस साल विराट की यह इकलौती पारी है जिसे याद किया जाएगा।

मयंक अग्रवाल हैं टाॅप स्कोरर

अभी तक भारत के लिए इस साल जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं, वह मयंक अग्रवाल हैं। भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक ने सात टेस्ट खेलकर 740 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 74.00 का रहा। यही नहीं मयंक के बल्ले से इस साल तीन शतक भी निकले जिसमें दो दोहरे शतक हैं। मयंक ने इस साल साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी मारी है।

कोहली से आगे रोहित-रहाणे

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट से आगे रोहित और रहाणे भी हैं। इन दोनों के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा। रोहित ने जहां 4 टेस्ट खेलकर 535 रन बनाए वहीं रहाणे ने सात मैच खेलकर 591 रन अपने नाम किए। इस बीच रोहित ने तीन शतक लगाए इसमें एक दोहरा शतक भी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk