नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले रोहित नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल रोहित बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे तभी एक तेज गेंद उनके पेट में आकर लगी जिसके बाद उन्हें थोड़ा दर्द महसूस हुआ।

पहला मैच खेलेंगे रोहित

बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने एक बयान जारी कर कहा, "रोहित शर्मा आज नेट्स में बल्लेबाजी करते समय अपने पेट के बाईं ओर चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि वह पहले टी 20 के लिए फिट और उपलब्ध हैं।" आमतौर पर, बल्लेबाज नेट में गेंदबाजों का सामना करने से पहले कुछ लय पाने के लिए थ्रो डाउन लेते हैं। चूंकि अधिकांश भारतीय मैदानों पर अभ्यास पिच महान गुणवत्ता के नहीं हैं, इसलिए खिलाड़ी नेट सत्रों के दौरान सतर्क रहना चाहते हैं। एक बार चोट लगने के बाद रोहित दोबारा नेट प्रैक्टिस करने नहीं आए।

विराट को रेस्ट, रोहित को कमान

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई। बता दें रोहित टीम इंडिया के पार्ट-टाइम कप्तान हैं। खासतौर से क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में विराट की जगह अक्सर रोहित कप्तानी करते हैं।

कप्तानी करना सम्मान की बात

अपनी फुटकर-फुटकर कप्तानी को लेकर रोहित का कहना है, 'देखिए, ये सब चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती। टीम इंडिया की कप्तानी करना सम्मान की बात है। अब चाहें एक मैच के लिए हो, 10 मैच या फिर 100 मैचों में। जब हम क्रिकेट सीख रहे होते हैं तो हमारा सपना भारत के लिए खेलना होता है न कि कप्तान बनने का।' हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित आगे कहते हैं, 'मुझे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है जोकि सम्मानजनक है। मैं पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुका हूं। यह काफी अच्छा अनुभव है।' रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मैं यह कभी नहीं सोचता कि उन्होंने मुझे एक या दो सीरीज के लिए ही कप्तान क्यों चुना, पूरे साल के लिए क्यों नहीं? न मैं इस बारे में बात करता और न ज्यादा सोचता हूं। जब भी मुझे यह मौका मिलता है, मैं अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेकर एक अच्छा उदाहरण सेट करने के बारे में सोचता हूं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk