इंदौर (पीटीआई)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस सीरीज के बाद बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दो टेस्ट खेलने होंगे। पहला टेस्ट इंदौर में 14-18 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह वो वक्त होगा जब सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम मंदिर पर फैसला सुना सकती है। ऐसे में इंदौर पुलिस टेस्ट मैच में खिलाड़ियों की अतिरिक्त सुरक्षा पर ध्यान देगी।

इंदौर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP), वरुण कपूर ने कहा,  अयोध्या फैसले के चलते हमें पूरी उम्मीद है कि इंदौर टेस्ट के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। बता दें भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत इंदौर के होल्कर स्टेडियम से हो रही है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27000 है।

सुरक्षा की जिम्मेदारी

एडीजीपी वरुण कपूर ने आगे कहा, 'भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट काफी संवेदनशील माहौल के बीच खेला जाएगा। पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस वक्त अयोध्या केस पर फैसला सुनाएगा। अयोध्या पर संभावित निर्णय के मद्देनजर, हम अतिरिक्त बल की तैनाती के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk