कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है। पहला टेस्ट 14-18 नवंबर के बीच इंदौर में खेला जाएगा। इस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। बता दें कोहली को भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था और वह पत्नी अनुष्का संग भूटान टूर पर गए थे। खैर अब विराट की वापसी हो चुकी है और पहले टेस्ट में हिस्सा लेने सोमवार को ही इंदौर पहुंच गए।

गांगुली से बस 147 रन पीछे

करीब 15 दिन की छुट्टी बिताकर वापस आए विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका होगा। गांगुली अगर इंदौर टेस्ट में 147 रन बना लेते हैं तो गांगुली से ज्यादा टेस्ट रन अपने नाम कर लेंगे। विराट के इस समय 7066 रन हैं जबकि गांगुली के नाम 7212 रन दर्ज हैं।

ind vs ban test: छुट्टियों से वापस लौटे कोहली इंदौर टेस्ट में तोड़ सकते हैं गांगुली का रिकाॅर्ड

चैपल को भी छोड़ सकते हैं पीछे

दादा के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और भारतीय कोच रहे ग्रेग चैपल का रिकाॅर्ड भी विराट कोहली तोड़ सकते हैं। विराट के चैपल से 45 रन कम हैं। चैपल के नाम टेस्ट में 7110 रन दर्ज हैं। इसके अलावा विराट को पूर्व कीवी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ने के लिए 107 रन की जरूरत है।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी बेहद खास

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी खास है। पहला मैच इंदौर में खेले जाने के बाद टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरा टेस्ट खेलेगी। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk