कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में मंगलवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें अामने-सामने होंगी। भारत अगर ये मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा वहीं अगर बांग्लादेश ने बाजी मार ली, तो वो क्वाॅलीफाई की रेस में बने रहेंगे। आइए इस बड़े मुकाबले से पहले जान लें इस मैच में कौन-कौन रिकाॅर्ड बन सकते हैं...

सबसे तेज 100 विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे में 100 विकेट लेने से मात्र 5 विकेट दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह अगर पांच शिकार कर लेते हैं तो वह संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं। बता दें अभी ये रिकाॅर्ड मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था और बुमराह फिलहाल 55 मैच खेल चुके हैं।

4000 वनडे रन के नजदीक महमूदुल्लाह

बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने से बस 53 रन दूर हैं। भारत के खिलाफ महमूदुल्लाह अगर अर्धशतक लगा देते हैं तो वह 4000 वनडे रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले ये रिकाॅर्ड तमीम इकबाल (6841), शाकिब अल हसन (6193) और मुश्फिकुर रहीम (5885) के नाम है।

icc world cup 2019 : ind vs ban मैच में बन सकते हैं ये 10 रिकाॅर्ड

बन सकते हैं सिक्सर किंग

बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम सिक्सर किंग बनने से दो कदम दूर हैं। रहीम के नाम इस वर्ल्डकप में 10 छक्के हैं अगर वो दो सिक्स और लगा देते हैं तो मौजूदा विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते हैं।

कोहली बन सकते हैं एक हजारी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस साल एक हजारी बनने से बस सात रन दूर हैं। विराट ने 2019 में अब तक 993 वनडे रन बनाए हैं।

रोहित भी नहीं है पीछे

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भी कोहली की राह पर चल रहे हैं। रोहित का बल्ला भी इस साल खूब चला। टीम इंडिया के इस ओपनर बल्लेबाज को 2019 में एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिए बस एक चौका चाहिए।

वर्ल्डकप में बन सकते हैं एक हजारी

विराट कोहली मौजूदा वर्ल्डकप में भले ही एक शतक न लगाए पाए हों मगर विश्वकप इतिहास में वह 1 हजार रन पूरे करने से ज्यादा दूर नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली अगर 31 रन बना लेते हैं तो ये मुकाम हासिल कर लेंगे।

icc world cup 2019 : ind vs ban मैच में बन सकते हैं ये 10 रिकाॅर्ड

विकेट का पचासा

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे क्रिकेट में 50 विकेट से बस एक कदम दूर हैं। पांड्या के नाम 49 ODI विकेट दर्ज हैं और बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट चटकाते ही वह विकेटों की हाॅफसेंचुरी लगा देंगे।

पांड्या के बल्ले से निकल सकते हैं रन

टीम इंडिया के बेहतरीन फिनिशर बनते जा रहे हार्दिक पांड्या वनडे क्रिकेट में एक हजारी बनने जा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक अगर 82 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 1000 रन पूरे कर लेंगे।

ICC World Cup 2019 : Ind vs Ban Match Preview, भारत मैच जीता तो पहुंच जाएगा सेमीफाइनल में, वहीं बांग्लादेश हो जाएगा बाहर

तमीम इकबाल का 200वां मैच

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल का यह 200वां वनडे मैच होगा। बता दें तमीम से पहले मशरफे मुर्तजा, मुश्फिकुर रहमी और शाकिब अल हसन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk