1- 2012 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ भारत में किसी टीम ने एक पारी में 500 रन बनाये, इससे इंग्लैंड ने ही कोलकाता में ये रिकॉर्ड बनाया था।

2- 537 से ज्यादा का स्कोर बनाकर इंग्लैंड सिर्फ एक बार ही टेस्ट मैच हारी है, 2006 में एडिलेड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 551/6 का स्कोर बनाकर मैच गंवा दिया था।


2016 में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड ब्रेकर विराट कोहली का सफर

3- इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक लगाया, इससे पहले 2009 में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाया था। इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार ये रिकॉर्ड 1961 कानपुर टेस्ट में बनाया था।

4- इसके जवाब में भारत की ओर से भी दो बल्लेबाजों ने शतक जमा दिया है। चेतेश्वर पुजारा (124) और मुरली विजय (126) ने शानदार शतक जमाये हैं।

india vs england: पुजारा और मुरली की सेंचुरी सहित यह हैं पहले टेस्‍ट में अब तक की हाईलाइट्स

5- चेतेश्वर पुजारा की ये कुल नवीं और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी सेंचुरी है। पुजारा ने अपने करियर के सर्वाधिक रन 206 नॉट आउट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाये थे।  

6- जबकि मुरली विजय का ये सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक है। इससे पहले 2014 में उन्होंने 146 रन बना नॉटिंघम में इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला शतक बनाया था।

7- इस मैच में इंग्लैंड ने भारत में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, रिकॉर्ड 652/7 का है जो उन्होंने 1985 में चेन्नई में बनाया था। 1964 में उन्होंने 559 का स्कोर बनाया था।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk