दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरेगी. कोलंबो में 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी को बांटने वाली टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन और आईसीसी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन टीम है.

एजबेस्टन दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबा देखने को मिलेगा, क्योंकि इस समय दोनों ही टीमें बेहतरीन टच में नजर आ रही हैं. पिछले दो दशक में वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम इंडिया के अगेंस्ट होम कंडीशन का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

शिखर और रोहित पर जिम्मेदारी
शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी हर मैच के साथ निखर रही है. ये दोनों अच्छी बॉल्स को पूरा सम्मान दे रहे है और पहले 10 से 12 ओवर में खराब शॉट खेलने से बच रहे हैं जिसका इंडिया को फायदा मिला है. धवन ने लगातार दो सेंचुरी की मदद से 332 रन बनाए हैं और रोहित के साथ टीम को दो सेंचुरी और दो हाफसेंचुरी पार्टनरशिप दी हैं.

मिडिल ऑर्डर का टेस्ट बाकी
इसका दूसरा पहलू यह भी है कि इंडिया के मिडिल ऑर्डर का अभी रियल टेस्ट बाकी है. पांचवें नंबर पर सुरेश रैना और छठे नंबर पर धौनी की मौजूदगी के बीच इंडिया के पास काफी एक्सपीरिएंस है. नंबर चार पर बैटिंग करने वाले दिनेश कार्तिक भी इस टूर्नामेंट में शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं.

बॉलर्स भी दिखा रहे हैं कमाल
जहां तक बॉलिंग का सवाल है तो भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने अब तक शानदार परफॉर्मेंस दी है. उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने भी कुछ मौकों पर इंडिया को विकेट दिलवाए हैं. स्ट्राइक बॉलर भुवनेश्वर कुमार और पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच बने ईशांत शर्मा तो शानदार फार्म में चल रहे हैं. बैटिंग, बॉलिंग से लेकर फील्िडंग तक इंडिया की टीम काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है.

इंग्िलश बैटिंग और बॉलिंग की तिगड़ी है खतरा
इंग्लैंड की बैटिंगा का टॉप ऑर्डर इस समय शानदार फार्म में नजर आ रहा है. खासकर टीम के कैप्टन एलिएस्टर कुक ने इस टूर्नामेंट में कुछ शानदार इनिंग्स खेली हैं. उनके जोड़ीदार इयान बेल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. तीसरे नंबर पर जोनाथन ट्रॉट की मौजूदगी अहम है.

बैटिंग की तरह ही इंग्लैंड की बॉलिंग तिगड़ी भी इंडिया के लिए मुसीबत बन सकती है. इसमें सबसे बड़ा खतरा जेम्स एंडरसन की स्िवंग बॉलिंग है. जिन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन बॉलिंग की है. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीवन फिन भी होम ग्राउंड कंडीशन का फायदा उठा सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं: इंडिया-महेंद्र सिंह धौनी (कैप्टन), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, इरफान पठान, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मुरली विजय, विनय कुमार और उमेश यादव.

इंग्लैंड-एलिस्टेयर कुक (कैप्टन), जॉनी बेयरस्टा, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, जो रूट, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनेन, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, ग्रीम स्वान और जोनाथन ट्रॉट.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk