आस्ट्रेलिया के खिलाफ ओझा की थी शानदार परफॉर्मेंस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीबीआई) के सेक्रेटरी संजय पटेल ने एक बयान में कहा कि रिद्धिमान साहा चोटिल हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज के शेष मैचों से बाहर किया जा रहा है. उनकी जगह नमन ओझा को टीम में शामिल किया जा रहा है. नमन का ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन था. ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने नमन का चयन किया है.

इस समय जबरदस्द फार्म में हैं ओझा
मध्यप्रदेश क्रिकेट फेडरेशन के अनुसार ओझा चार अगस्त तक इंग्लैंड दौरे के लिये रवाना हो सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सात अगस्त से मैंचेस्टर में चौथा टेस्ट शुरू होना है. क्रिकेट फेडरेशन ने बताया कि मध्यप्रदेश के क्रिकेटर ओझा इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. भारत-ए के दौरे के दौरान उन्होंने तीन पारियों में कुल 430 रन बनाए. जिसमें नाबाद 219, नाबाद 101 और 110 रन की बेहतरीन शतकीय पारियां शामिल हैं.

पहला डेब्यू टेस्ट होगा नमन का
अगर ओझा को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है तो यह उनका डेब्यू टेस्ट होगा. नमन ने पांच जून 2010 में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल भारत और इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 266 रनों से हराकर कर सीरीज में बराबरी की थी. माना जा रहा है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहें ओझा को मिडिल ऑर्डर में किसी बैट्समैन की जगह उतारा जा सकता है.

Hindi News from Sports News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk