सबसे लंबे अंतराल बाद टेस्‍ट टीम में आया सबसे छोटे कद का खिलाड़ी
सबसे लंबे अंतराल बाद वापसी
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के साथ ही पार्थिव पटेल के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है। उनके नाम सबसे अधिक मैच मिस (दो मैच के बीच गैप) करने का रिकॉर्ड दर्ज होगा। उन्होंने 2008 में अंतिम मैच खेला था। तब से अब तक भारतीय टीम ने 83 टेस्ट खेले। उन्होंने पियूष चावला (49 टेस्ट) का रिकॉर्ड तोड़ा।

सबसे लंबे अंतराल बाद टेस्‍ट टीम में आया सबसे छोटे कद का खिलाड़ी
17 साल में किया था डेब्यू
पार्थिव पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच 2002 में रात्रा के घायल हो जाने पर इंग्लैंड के विपरीत दूसरे टेस्ट मैच में नौटिंघम में खेला, इस मैच के द्वारा वह 17 वर्ष 152 दिनों की आयु में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक युवा विकेटकीपर बन गए, उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के पिछले कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया (जो 1952 से 17 वर्ष और 300 दिन की आयु पर उनके नाम पर था), हालांकि अब तक वे किसी प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले थे। पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन अंतिम दिन उन्होंने एक घंटे से भी अधिक समय तक बल्लेबाजी की थी और मैच ड्रा कराया था।

सबसे लंबे अंतराल बाद टेस्‍ट टीम में आया सबसे छोटे कद का खिलाड़ी
ऐसा है करियर रिकॉर्ड
सबसे छोटे कद के खिलाड़ी पार्थिव ने टेस्ट करियर के 20 मैच में 29.69 की एवरेज से 683 रन बनाए हैं। इसमें 5 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, वनडे में पार्थिव ने आखिरी बार 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

सबसे लंबे अंतराल बाद टेस्‍ट टीम में आया सबसे छोटे कद का खिलाड़ी
पार्थिव को मौके का फायदा उठाना होगा
टीम के कप्तान विराट कोहली ने पार्थिव पटेल की वापसी को सराहा है। उन्होंने कहा कि हम उसकी वापसी से उत्साहित हैं हालांकि हमने नहीं सोचा था कि साहा इस समय चोटिल हो जाएंगे। यह खेल का हिस्सा है। पार्थिव समझता है कि वह अभी किस स्थिति में है। मुझे बहुत खुशी है कि वह इसका सम्मान करता है और तब भी वह मौके का फायदा उठाना चाहता है और अपनी छाप छोडऩा चाहता है। वह जानता है कि जब हम विदेश दौरे में दो विकेटकीपरों को ले जाने की योजना बनाएंगे तो यह उनके पास मौका होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk