कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है। श्रंखला शुरु होने में एक हफ्ते से कम का समय बचा है। फिर भी यह सीरीज किस चैनल पर दिखाई जाएगी। इसको लेकर संशय बना हुआ है। भारत में सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा मगर इंग्लैंड में किस चैनल पर दिखाया जाएगा। इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। ब्राॅडकास्टर्स के साथ अभी बातचीत चल रही है। अगर रिजल्ट कुछ नहीं आया तो 16 साल में टेस्ट क्रिकेट पहली बार फ्री-टू-एयर हो सकता है।

हाॅटस्टार पर मैचों के प्रसारण की बात
चेन्नई में शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के साथ, इंग्लैंड के प्रशंसक अभी भी अंधेरे में हैं कि वे चार मैचों की श्रृंखला कहाँ देखेंगे। क्योंकि दौरे के लिए यूके के अधिकार अभी तक नहीं बेचे गए हैं। इंग्लैंड की न्यूज वेबसाइट 'आईन्यूज' ने दिसंबर में रिपोर्ट किया था कि डिज्नी के स्वामित्व वाले स्टार स्पोर्ट्स, जो भारतीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकारों को नियंत्रित करते हैं। वह अपने हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूके में मैच दिखाने पर विचार कर रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया श्रृंखला जीत और श्रीलंका में इंग्लैंड की सफलता ने ब्राडकास्टिंग के बाजार में बड़ा उछाल दिखाया। ऐसे में डील फिलहाल बीच में लटकी है।

बना हुआ है सस्पेंस
इंग्लैंड में पिछले तीन दशक से 'स्काॅई स्पोर्ट्स' पर ही मैचों का प्रसारण हो रहा है। इस बार बीटी स्पोर्ट और चैनल 4 भी ब्राडकाॅस्टिंग की रेस में है। क्योंकि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज काफी लंबी है जिसमें चार टेस्ट के अलावा पांच टी-20 और तीन वनडे भी खेले जाएंगे। ताजा खबर पर नजर डालें तो बातचीत चल रही है। आने वाले दिनों में किसी एक ब्राॅडकास्टर को अधिकार मिल जाएंगे। यह भी हो सकता है कि बीटी स्पोर्ट और चैनल 4 एक संयुक्त बोली लगाएंगे और टेस्ट मैचों का प्रसारण करेंगे। या फिर हॉटस्टार को चैनल 4 के साथ अधिकारों को साझा करते देखा जा सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk