कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया। भारत ने यह मैच 203 रनों से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत इस सीरीज में वापस आ गया क्योंकि इससे पहले दो टेस्ट इंग्लैंड जीता था अगर विराट सेना यह टेस्ट हार जाती तो सीरीज भी हाथ से निकल जाती। अब भारत 1-2 से पीछे है, विराट चाहेंगे अगले दो टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करें। खैर नॉटिंघम में अंग्रेजों को मात देकर विराट ने साबित कर दिया आखिर क्यों उनकी टीम टेस्ट में नंबर वन है।

पूरा स्टेडियम खाली था बस अनुष्का बैठकर देख रहीं थी कोहली का मैच

बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी। वहीं इंग्लैंड को यह मैच बचाने के लिए 210 रन चाहिए थे। हर किसी को अंदाजा लग गया था कि मेजबान यह मैच हार जाएगी। इसका असर दर्शकों की संख्या पर भी पड़ा। 5वें दिन लगभग पूरा स्टेडियम खाली रहा, हालांकि भारत की इस जीत की गवाह भारतीय कप्तान विराट की पत्नी अनुष्का शर्मां बनी। अनुष्का ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर खड़े होकर ताली बजाई।

पूरा स्टेडियम खाली था बस अनुष्का बैठकर देख रहीं थी कोहली का मैच

आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में तीन दिन लगातार अनुष्का स्टेडियम मैच देखने आईं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का की नई फिल्म 'सुई धागा' आने वाली है उसका प्रमोशन छोड़ एक्ट्रेस अपने पति का मैच इंज्वॉय कर रही थीं। उन्हें मैच के आखिरी तीन दिन स्टेडियम में देखा गया।

पूरा स्टेडियम खाली था बस अनुष्का बैठकर देख रहीं थी कोहली का मैच

यही नहीं सोमवार को जब विराट ने शतक मारा तो अनुष्का काफी खुश हुईं। विराट ने जहां मैदान से उन्हें फ्लाइंग किस दिया था तो वहीं अनुष्का ने भी पलटकर कोहली को प्यार जताया। यह नजारा देखने लायक था।

पूरा स्टेडियम खाली था बस अनुष्का बैठकर देख रहीं थी कोहली का मैच

अनुष्का पिछले एक महीने से इंग्लैंड में हैं। वह पति विराट के सभी मैच देखने स्टेडयिम आती हैं। यही नहीं हाल ही में टीम इंडिया के एक फोटोशूट में भी अनुष्का शामिल हुईं थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल लंदन स्थित भारतीय दूतावास ने टीम इंडिया को डिनर पर आमंत्रित किया था, इसमें सारे खिलाड़ी और स्टॉफ गए थे मगर अनुष्का की वहां मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।

पूरा स्टेडियम खाली था बस अनुष्का बैठकर देख रहीं थी कोहली का मैच

शतक लगाकर विराट ने अनुष्का को दी फ्लाइंग किस

86 सालों में इंग्लैंड में 7वीं बार कोई टेस्ट मैच जीता है भारत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk