कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में बेस्ट की जंग शुरु होने में बस दो दिन बाकी रह गए। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एक अगस्त को एजबस्टन में होगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद विराट कोहली की टेस्ट में चुनौती कम नहीं होगी। इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अब तक यहां कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें सिर्फ तीन में उन्हें जीत मिली जबकि 13 बार हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं एक सीरीज ड्रा रही। बतौर कप्तान विराट का यह पहला इंग्लैंड दौरा है हालांकि वह वनडे में जीत के साथ खाता तो नहीं खोल पाए मगर टेस्ट में अपने नाम एक नायाब रिकॉर्ड जरूर बनाना चाहेंगे। वैसे भारत-इंग्लैंड के बीच एक रोचक मुकाबला 44 साल पहले खेला गया था जब पूरी भारतीय टीम मिलकर 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

1974 में खेला गया था वो मैच

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी। सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में भारतीय टीम अपनी फर्स्ट इनिंग में 302 रन ही बना पाई थी। ऐसे में भारत को फॉलोआन खेलना पड़ा मगर दूसरी पारी में तो भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि अनचाहा रिकॉर्ड ही बन गया। पूरी टीम 42 रन पर ऑलआउट हो गई एकनाथ सोलकर (18) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। इसी के साथ भारत यह मैच पारी और 285 रनों से हार गया।

टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली यह है टीम

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। साल 1955 में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। पूरी न्यूजीलैंड टीम मिलकर सिर्फ 26 रन बना पाई थी। पिछले 63 सालों से यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास ही है, कोई भी टीम इससे कम स्कोर पर कभी ऑलआउट नहीं हुई।

टॉप 10 में है भारत 9वें नंबर पर

टेस्ट में सस्ते में सिमटने वाली टॉप 10 टीमों में भारत का भी नाम है। भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है।

टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 10 टीमें

1. न्यूजीलैंड - 26 बनाम इंग्लैंड 1955

2. साउथ अफ्रीका - 30 बनाम इंग्लैंड 1896

3. साउथ अफ्रीका - 30 बनाम इंग्लैंड 1924

4. साउथ अफ्रीका - 35 बनाम इंग्लैंड 1899

5. साउथ अफ्रीका - 36 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1932

6. ऑस्ट्रेलिया - 36 बनाम इंग्लैंड 1902

7. न्यूजीलैंड - 42 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1946

8. ऑस्ट्रेलिया - 42 बनाम इंग्लैंड 1888

9. भारत - 42 बनाम इंग्लैंड 1974

10. साउथ अफ्रीका - 43 बनाम इंग्लैंड 1889

जब इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने मैदान में तोड़ दी थी गावस्कर के पैर की हड्डी

जब इंग्लैंड के खिलाफ जीरो रन पर लगभग आधी भारतीय टीम लौट गई थी पवेलियन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk