कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच एक अगस्त को एजबस्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज के लिए अच्छे से तैयार हो सके इसके लिए भारत और एसेक्स के बीच तीन दिन का टेस्ट मैच खेला गया। यह मैच 25 जुलाई को शुरु हुआ और 27 तक चला। मैच के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को मैदान पर एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसे देख फैंस खूब खुश हुए। दरअसल ग्राउंड स्टॉफ ने तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का मैदान पर ढोल के साथ स्वागत किया। टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच खेलने जैसे ही ड्रेसिंग रूम से मैदान में उतरे, बाउंड्री लाइन पर भारतीय पोशाक में खड़े कुछ लोगों ने ढोल बजाना शुरु कर दिया। टीम के बाकी सदस्य तो बड़ी फुर्ती से मैदान पर चले गए मगर धवन और कोहली ने दर्शकों का दिल जीत लिया।


धवन-कोहली का डांस हुआ वायरल
एसेक्स क्रिकेट ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि, सबसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आते हैं और जैसे ही उन्होंने ढोल की आवाज सुनी तो वहीं नाचने लगे। अपने चहेते क्रिकेटर को डांस करता देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। विराट के बाद धवन का नंबर आया, और टीम इंडिया के गब्बर भी भांगड़ा करने लगे।

अभ्यास मैच हुआ ड्रा
भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस तीनदिवसीय अभ्यास मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम ने 395 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारियां खेली वहीं एसेक्स की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 359 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 89 रन बनाए।

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 82 लाख रुपये कमाते हैं विराट कोहली

शिखर धवन ने कोहली को बताया कार्टून, कहा - इसके जैसे लगते हैं

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk