भारत खेलेगा 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच

कानपुर। भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को डबलिन में खेला जाएगा। टीम इंडिया तकरीबन 11 साल बाद आयरलैंड दौरे पर आई है। इससे पहले 2007 में भारत यहां वनडे मैच खेलने आया था। खैर इस बार मुकाबला टी-20 का है। दोनों देशों के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा। ईएसपीनए क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टीम इंडिया ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 2006 में खेला था तब से लेकर अब तक कुल 99 मैच भारत खेल चुका है जिसमें 62 में जीत मिली जबकि 35 मैच हार गए। वहीं एक मैच टाई रहा तो दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

पाकिस्तान ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम पाकिस्तान है। भारत के इस पड़ोसी देश ने 2006 से 2018 के बीच कुल 128 मैच खेले जिसमें 79 में उसे जीत मिली जबकि 46 मैच हार गए। यही नहीं पाकिस्तान फिलहाल आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सबसे ऊपर है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, विश्व में कुल 23 टीमों ने टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें अभी तक सिर्फ 6 टीमें ऐसी हैं जिनके नाम 100 या उससे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसमें पाकिस्तान (128), न्यूजीलैंड (111), श्रीलंका (108), साउथ अफ्रीका (103), इंग्लैंड (100) और ऑस्ट्रेलिया (100) के नाम शामिल हैं।

धोनी हैं सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले 12 साल के टी-20 इतिहास में कई खिलाड़ी टीम में आए और गए, मगर एक प्लेयर ऐसा है जो सबसे ज्यादा बार टीम में रहा। वो खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 89 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यानी कि बुधवार को माही अपना 90वां टी-20 मैच खेलेंगे। आपको बता दें कि भारत को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी ही हैं। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट का विश्व चैंपियन बना था। तब से लेकर माही ने कई मैचों में भारत को जीत दिलाई मगर अब वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं।

सचिन का बेटा करा रहा कोहली को नेट प्रैक्टिस, कल है भारत-आयरलैंड का मैच

भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो भारत के खिलाफ 27 जून को खेलेगा ये खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk