सिद्धार्थ कौन बने 75वें भारतीय खिलाड़ी

कानपुर। शुक्रवार को भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। भारत ने यह मैच रिकॉर्ड 143 रनों के अंतर से जीता, टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत को जीत दिलाने में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, मगर इस मैच में टीम इंडिया को टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाला 75वां भारतीय खिलाड़ी मिल गया। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का यह टी-20 डेब्यू मैच था। कौल ने अपने पहले ही मैच में एक विकेट लेकर खाता खोल दिया।

t20i खेलने वाले 75वें भारतीय बने सिद्धार्थ कौल,पहला खिलाड़ी न सचिन न धोनी बल्कि ये गेंदबाज था

12 साल से टी-20 इंटरनेशनल खेल रहा भारत

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टीम इंडिया ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। तब से लेकर अब तक कुल 101 मैच भारत खेल चुका है जिसमें 63 में जीत मिली जबकि 35 मैच हार गए। वहीं एक मैच टाई रहा तो दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

t20i खेलने वाले 75वें भारतीय बने सिद्धार्थ कौल,पहला खिलाड़ी न सचिन न धोनी बल्कि ये गेंदबाज था

यह था टी-20 खेलने वाला पहला खिलाड़ी

पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी मैदान में उतरे थे। मगर पहली टी-20 इंटरनेशनल कैप हासिल करने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर के नाम है। भारत की तरफ से सिर्फ 4 इंटरनेशनल टी-20 खेलने वाले अगरकर के नाम 3 विकेट भी दर्ज हैं। वहीं दूसरी कैप एमएस धोनी को मिली थी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर टी-20 कैप हासिल करने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी थे।

t20i खेलने वाले 75वें भारतीय बने सिद्धार्थ कौल,पहला खिलाड़ी न सचिन न धोनी बल्कि ये गेंदबाज था

धोनी हैं सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले 12 साल के टी-20 इतिहास में कई खिलाड़ी टीम में आए और गए, मगर एक प्लेयर ऐसा है जो सबसे ज्यादा बार टीम में रहा। वो खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 90 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यानी आपको बता दें कि भारत को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी ही हैं। साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट का विश्व चैंपियन बना था। तब से लेकर माही ने कई मैचों में भारत को जीत दिलाई मगर अब वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं।

भारत-आयरलैंड मैच में चियरलीडर बनी धोनी की बेटी, सामने आया वीडियो

100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, वो भारतीय जो सबसे ज्यादा बार टीम में रहा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk