कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI Ground Record टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का पूरी तरह से सफाया करने के बाद टीम इंडिया पहला वनडे बुधवार को हैमिल्टन में खेलेगी। ये मुकाबला हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेला जाएगा जहां कुछ दिनों पहले भारत ने सुपर ओवर में मेजबानों को हराया था। हालांकि वो टी-20 मैच था मगर अब जंग वनडे में होगी। भारत का इस मैदान पर एकदिवसीय रिकाॅर्ड देखें तो काफी खराब है। टीम इंडिया को यहां आखिरी जीत 11 साल पहले मिली थी, उसके बाद से जब-जब भारतीय टीम यहां वनडे खेलने आई, हार कर ही गई। वैसे विराट सेना की मौजूदा फाॅर्म को देखकर लगता है, शायद इस बार हार का रिकाॅर्ड टूट जाए।

छह मैच खेलकर जीते सिर्फ एक बार

हैमिल्टन का सीडेन पार्क टीम इंडिया को ज्यादा फेवर नहीं करता है। भारत को अब तक यहां छह बार खेलने का मौका मिला। जिसमें सिर्फ एक बार भारत को जीत मिली थी, वो भी 2009 में। तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां जीत के झंडे गाड़े थे। इसके अलावा भारत यहां 1981, 2003, 2014 और 2015 में यहां हार चुका है।

धोनी ने जितवाया था मैच

साल 2009 में वर्षा प्रभावित इस मैच में कीवियों ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और पांच विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। हालांकि बाद में फिर बारिश आई और भारत को 23 ओवर में 118 रन का टारगेट मिला, तब भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 200 रन की साझेदारी कर भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 84 रन से जीत दिलाई। उस मैच में सहवाग ने 125 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।

ओवरऑल ऐसा है रिकाॅर्ड

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का ओवरऑल वनडे रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं है। कीवी जमीं पर भारत ने अब तक कुल 39 वनडे खेले हैं जिसमें 14 में उन्हें जीत मिली जबकि 22 मैच वो हार गए। इसमें दो मैच बेनतीजा और एक टाई भी रहा। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत का हाईएस्ट स्कोर 392 रन है वहीं सबसे कम स्कोर सिर्फ 92 रन है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk