कानपुर। India fined for slow over rate कीवियों के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में टीम इंडिया को हार के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ा। कोहली एंड टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते कार्रवाई की गई है। बता दें भारतीय टीम ने तय समय के हिसाब से चार ओवर कम फेंके। इसके लिए विराट ने अतिरिक्त समय लिया जिसका खामियाजा उन्हें जुर्माना भरकर चुकाना पड़ा। टीम इंडिया के सभी 11 खिलाड़ियों की 80 परसेंट मैच फीस काट ली गई है। भारतीय टीम पर यह कार्रवाई ऑन फील्ड अंपायर शाॅन हेग और लैंग्सटन रुसेर ने की। हालांकि बाद में विराट ने अपनी गलती मान ली है जिसके बाद ये मामला यहीं खत्म हो जाएगा।

लगातार तीसरे मैच में देना पड़ा फाइन

भारतीय टीम को धीमी ओवर गति के चलते लगातार तीन मैचों में जुर्माना भरना पड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में भी कोहली एंड टीम तय समय पर पूरे 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी। जिसके चलते माउंट मउनगनई में खेले गए पाचवें मैच में जहां 20 परसेंट मैच फीस काटी गई थी वहीं वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 में 40 परसेंट मैच फीस का जुर्माना लगा था।

पिछले छह साल में कभी नहीं की ये गलती

भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड की जमीं पर बार-बार ये गलती दोहराना सबको हैरत में डाल रहा। आश्चर्य की बात तो तब है जब टीम इंडिया ने पिछले 6 सालों में एक भी बार ये गलती नहीं की थी। बता दें आईसीसी के नियम 2.22 के मुताबिक किसी भी इंटरनेशनल मैच में अगर गेंदबाजी करने वाली टीम तय समय पर पूरे ओवर नहीं फेंक पाती तो पूरी टीम पर जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना प्रति ओवर 20 परसेंट मैच फीस का लगता है, चूंकि भारत हैमिल्टन वनडे में चार ओवर पीछे रह गई थी तो भारत पर 80 परसेंट जुर्माना लगाया गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk