कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI ऑकलैंड में इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के लिए मेजबान कीवी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। टीम में काइल जेमिसन को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया है। काइल न्यूजीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। इसके अलावा कीवी टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो कभी हांगकांग के लिए मैच खेलता था। इस खिलाड़ी का नाम मार्क शेपमैन है।


2015 में हांगकांग के लिए खेला था पहला मैच
25 साल के युवा बल्लेबाज मार्क शेपमैन का जन्म 27 जून 1994 को हांगकांग में हुआ था और उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज भी हांगकांग की टीम के साथ ही किया। साल 2015 में मार्क ने पहला वनडे मैच हांगकांग के लिए खेला। ये मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला गया था जिसमें हांगकांग की टीम 89 रन से जीत गई थी।

डेब्यू वनडे में जड़ा शतक
मार्क शेपमैन उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने डेब्यू वनडे में शतक जड़ा। मध्यक्रम बल्लेबाज शेपमैन ने 2015 में यूएई के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में 124 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह हांगकांग के लिए ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं खेल पाए। इस टीम की तरफ से दो मैच खेलने के बाद उन्होंने ऑकलैंड का रुख कर लिया।



2018 में न्यूजीलैंड के लिए खेला वनडे
साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में मार्क शेपमैन को न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और तीन मैचों में मात्र 9 रन बना पाए जिसके बाद शेपमैन को टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए के बीच खेली गई सीरीज में शेपमैन का बल्ला फिर चला। यही वजह है कि उन्हें दो साल बाद फिर टीम में वापसी का मौका मिला।

विलियमसन की लेंगे जगह

न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल हुए मार्क शेपमैन कीवी कप्तान केन विलियमसन की जगह लेंगे, ऐसे में कीवी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बता दें केन भारत के खिलाफ चौथे टी-20 में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने आखिरी टी-20 मैच भी नहीं खेला था और अब शुरुआती दो वनडे मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk