कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI Weather Forecast न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया बुधवार को पहला वनडे खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि तीन मैचों में जिसने पहले मैच में बाजी मार ली उसके लिए सीरीज जीतना आसान हो जाता। हालांकि मैदान में आने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों की नजर आसमान पर जरूरी होगी। 5 फरवरी को हैमिल्टन का मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं..

मैच के दौरान मौसम रहेगा खुशगवार

भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान बुधवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हैमिल्टन का मौसम बेहतर रहेगा। दिन के शुरुआत में खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में बादल अाने की कोई संभावना नहीं है। भारत बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन वनडे मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 7:30 बजे शुरु होगा।

इस मैदान पर भारत का ऐसा है रिकाॅर्ड

हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत ने कुछ 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमें पांच में उन्हें हार मिली, जबकि एक मैच में जीत हासिल कर पाए। टीम इंडिया ने यहां पहला मैच साल 1981 में खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान गुंडप्पा विश्वनाथ के हाथों में थी मगर पहले ही मैच में भारत 57 रन से हार गया। इसके बाद 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। फिर 2014 में दो बार और 2019 में एक बार भारत हारा। यहां भारत को इकलौती जीत 2009 में मिली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk