कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I विराट कोहली बतौर कप्तान न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 में कप्तानी करेंगे। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। विराट सेना इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार को टीम इंडिया को मैदान में प्रैक्टिस करते भी देखा गया, हालांकि असली जंग शुक्रवार को होगी। भारतीय कप्तान जब पहला मैच खेलने मैदान में उतरेंगे तो उनके पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का मौका होगा।

धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ने से 81 रन दूर

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला इस समस जबरदस्त फाॅर्म में हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और उससे पहले श्रीलंका-वेस्टइंडीज के अगेंस्ट टी-20 में ताबड़तोड़ रन बनाकर आ रहे हैं। ऐसे में विराट अगर इसी लय में कीवियों के खिलाफ बल्लेबाजी करते गए, तो वह ऑकलैंड में पहले टी-20 में इतिहास रच देंगे। विराट इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। विराट के नाम फिलहाल बतौर कप्तान 1032 टी-20 रन दर्ज हैं। अगर शुक्रवार को वह 81 रन बना देते हैं तो दूसरे नंबर पर मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ देंगे। हालांकि नंबर वन बनने के लिए उन्हें फाॅफ डु प्लेसिस का 1273 रनों का रिकाॅर्ड तोड़ना होगा।

छक्कों की लगा सकते हैं हाॅफसेंचुरी

कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा रन के अलावा विराट के पास इस मैच में छक्कों की हाॅफसेंचुरी लगाने का भी अवसर होगा। 78 टी-20 मैच खेल चुके विराट के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फाॅर्मेट में कुल 74 छक्के लगाए हैं और वह ओवरऑल सबसे ज्यादा छक्के बनाने वालों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है। हालांकि वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने से बस आठ कदम दूर है। विराट अगर आठ छक्के और लगा देेते हैं तो वह 50 छक्के लगाने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। इस लिस्ट में फिलहाल टाॅप पर इंग्लैंड के इयाॅन मोर्गन हैं जिन्होंने 62 छक्के लगाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk